गहनों के एंटी-इंफ्लामेट्री गुण यह प्रभाव डालता है शरीर पर
ऐसे में सबसे पहले बात करे चाँदी के गहनों की तो यह इंसानी शरीर के दर्द को दूर करने में सहायक होता है. चाँदी से शरीर को हाईब्लड़ प्रेशर से राहत मिलती है. यह इंसानी हड्डियों को भी मजबूती प्रदान करता है. चांदी के गहने पहनने से चांदी के गुण, रक्त तक पहुंच जाते हैं.अक्सर कॉपर या तांबे का ब्रैसलेट से शरीर पर एक अलग ही प्रभाव पड़ता है. यह जोड़ों में होने वाले दर्द में राहत दिलाता है.
स्वर्ण आभूषणो में उल्लेख है की इसमें एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं तो व्यक्ति में निखार ला देते हैं. मोती धारण करने से व्यक्ति अपने आपको भावनात्मक रूप से संतुलित रखता है और शांत चित्त रहता है. मोती शरीर में पाचन तंत्र संबंधी समस्याएं दूर करता है. मोती से दिल की बीमारी का खतरा भी काफी कम होता है. गार्नेट भी एक प्रकार का रत्न ही है इसे शरीर पर धारण करने से व्यक्ति के शरीर में ऊर्जा में बढ़ोत्तरी होती है और व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है.