खाते से 103 करोड़ गायब होने पर उसेन बोल्ट लगे हंसने, कहा…
उन्होंने कहा, मैं टूटा नहीं हूं लेकिन निश्चित तौर पर मुझे बड़ा नुकसान हुआ है. यह धनराशि मेरे भविष्य के लिए थी. सभी जानते हैं कि मेरे तीन बच्चे हैं और मैं अपने माता-पिता की देखरेख भी करता हूं और मैं अब भी अच्छा जीवन व्यतीत करना चाहता हूं.
बोल्ट के वकील ने कहा कि किंग्स्टन स्थित स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड में इस एथलीट का लगभग एक करोड़ 28 लाख डॉलर जमा था जो कि अब घटकर 12000 डॉलर ही रह गया है.
उन्होंने कंपनी को धनराशि लौटाने या दीवानी और आपराधिक कार्रवाई का सामना करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया था. यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि शुक्रवार की रात को किसी तरह की कार्रवाई की गई या नहीं.