July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

बच्चों की लत सुधारने पैरेंट्स ने ऐसे सिखाया सबक

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

जकल ज्यादातर बच्चों की दुनिया स्मार्टफोन तक सिमट कर रह गई है। स्टडी से लेकर एंटरटेनमेंट तक और स्पोर्ट्स से लेकर डेली रूटीन की हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए वे सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट पर ही निर्भर है। इसका नतीजा ये हो रहा है कि वे आपने मोबाइल फोन से बाहर निकलते ही नहीं है। ऐसे में खेलने का मैदान तक पहुंचना तो बहुत दूर की बात है। हालांकि बच्चों को मोबाइल फोन की दुनिया से निकालने के लिए अब पैरेंट्स तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक अूनठा लेकिन क्रिएटिव तरीका अपनाया है आस्ट्रेलिया के एक कपल्स ने,जिन्होंने अपने बच्चों को बाहर आउंटिंग पर जाने से मना करने के बाद बच्चों को कुछ इस तरह से सबक सिखाया आइए जानते हैं…

दरअसल आस्ट्रेलिया के निवासी Cassie और Chris ने अपने तीनों बच्चों के साथ आउंटिंग का प्लान बनाया था। उन्होंने बच्चों से कहा कि बाहर घूमने चलना है। बच्चे बोले- बहुत बोरिंग होता है डे ट्रिप। पेरेंट्स ने इस बात पर वाई-फाई और मोडम (Wifi Modem) उतारा और अपने साथ लेकर चले गए। ये बात दुनिया के सामने तब आई, जब Cassie ने इस बारे में फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने इस बारे में फेसबुक पर लिखा, ‘हमने अपने बच्चों से पूछा कि क्या वो हमारे साथ डे ट्रिप पर जाना चाहते हैं। तो उन्होंने कहा कि यह बहुत बोरिंग होता है। तो उन तीनों को ले जाने की जगह हम हमारे घर में सबसे ज्यादा काम करने वाले वाईफाई मोडम को ले गए।

Related Posts