May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

खेल नहीं इस वजह से किया गया था रोलर कोस्टर का आविष्कार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

रोलर कोस्टर का आविष्कार खेल के लिए नहीं किया गया बल्कि कोई और ही वजह थी जिसके लिए रोलर कोस्टर का आविष्कार किया गया था और आज हम आपको उस वजह के बारे में बताने जा रहे हैं.

जी दरअसल The Vintage News के मुताबिक़, 19वीं शताब्दी में रोलर कोस्टर का आविष्कार बड़ों को असभ्य, अनौतिक व्यवहार से दूर रखने के लिए किया गया था और LaMarcus Adna Thompson को लगा कि अमेरिकी पतन के गर्त में जा रहे हैं और उन्हें एक ऐसे पास्ट-टाइम का अविष्कार करना जरुरी लगा, जो अमेरिका के लोगों को जुए, डांस हॉल, तवायफ़ों आदि से बचा सके. दरअसल सिविल वॉर के बाद से अमेरिकी पुरुषों को इनकी लत लग गई थी और Thompson भगवान को मानते थे. ऐसे में कई अमेरिकी लोगों की तरह ही उन्हें भी अमीरों की अय्याशियों से चिंता होने लगी और उन्हें अपने देशवासियों के लिए कुछ अलग करना था. कहा जाता है Pennsylvania की यात्रा के दौरान उन्हें एक काफ़ी अलग चीज़ दिखी और Mauch Chunk नामक टाउन में कुछ लोग एक पुरानी Mining Railway पर बस मज़े के लिए चढ़ रहे थे. जी दरअसल Mauch Chunk रेलवे को Lehigh नदी के डोक्स तक कोयला ले जाने के लिए बनाया गया था और यहां से कोयला Bethlehem के स्टील मिल्स तक जाता था.

Related Posts