दिल का यह हाल करने पर भारत की स्टार खिलाड़ी दीपा करमाकर पर लगा 21 महीने का प्रतिबंध
कोलकाता टाइम्स :
भारत की स्टार महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर को 21 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन चलते दीपा पर यह बैन लगाया है. रियो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली दीप पर यह प्रतिबंध 10 जुलाई 2023 तक लागू रहेगा. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसकी पुष्टि की.
रियो ओलंपिक 2016 में चौथे स्थान पर रहने वालीं दीपा को हाइजेमिन ड्रग के इस्तेमाल का दोषी पाया गया है. इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी ने हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में रखा है. इस पदार्थ को 2021 के बाद बैन कर दिया गया था. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि दीपा 21 महीने बैन के चलते 10 जुलाई 2023 तक नहीं खेल पाएंगी. इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी आगे कहता है कि ये बैन 10.8.2 आर्टिकल के अनुसार लगाया गया है
आपको बताते चले कि दीपा करमाकर ने साल 2016 के रियो ओलंपिक में शानदार खेल दिखाया था. USADA के अनुसार किसी भी खिलाड़ी के डोपिंग टेस्ट से उसके उत्तेजक पदार्थ लेने की सीमा का पता चलता है. इसमें हाइजेनामाइन नाम का पदार्थ होता है. इससे दिल की गति को तेज किया जाता है.