मोटे लोगों क्या हल करती है प्रदूषण व कीटाणु जान चौंक जायेंगे
कोलकाता टाइम्स :
वैसे तो मोटापे से कई गंभीर बीमारियों का रिस्क होता है लेकिन हाल मे हुए एक शोध में इसके ने खतरे का पता चला है।
यूनिवर्सिटी ऑफ मांट्रियल के शोधकर्ताओं की मानें तो मोटापे से ग्रस्त लोगों को वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों की रिस्क अधिक होता है क्योंकि उन्हें सांस लेने के लिए अधिक हवा की जरूरत पड़ती है।
शोधकर्ताओं के अनुसार 18.5 से 25 तक के बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई वाले लोगों को प्रतिदिन 16.4 क्यूबिक मीटर हवा की जरूरत पड़ती है जबकि 35 से 40 बीएमआई वीले लेगों को 24.6 क्यूबिक मीटर हवा की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में अधिक बीएमआई वाले लोगों को वायु में होने वाले प्रदूषण व कीटाणुओं के प्रवेश का खतरा सबसे अधिक होता है।
शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन 1,900 प्रतिभागियों पर किया है