जोमाटो ने 346.6 करोड़ के घाटे के बाद 225 शहरों में बंद की सर्विस – Hindi
May 13, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

जोमाटो ने 346.6 करोड़ के घाटे के बाद 225 शहरों में बंद की सर्विस

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
फूड डिलीवरी टेक कंपनी जोमैटो ने देश के 225 छोटे शहरों में अपनी सर्विस बंद कर दी है. कंपनी ने अपने घाटे को कम करने के लिए ऐसा किया है. ये वो शहर है जिसने दिसंबर तिमाही में कंपनी के ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में केवल 0.3% क्रॉन्ट्रीब्यूट किया. दिसंबर में खत्म तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. शुक्रवार को कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही नतीजे जारी किए हैं.

225 शहरों में सर्विस बंद करने पर कंपनी ने कहा, पिछली कुछ तिमाहियों में इन शहरों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा. हालांकि, कंपनी ने प्रभावित शहरों का नाम नहीं बताया हैं. वहीं कंपनी ने अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात की. जोमैटो ने बताया कि उसने ऑर्डर फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए गोल्ड सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. दावा है कि 9 लाख लोगों ने उसके इस प्रोग्राम को जॉइन किया है.

Related Posts