पति-पत्नी के झगड़े को पुलिस ने थाने में ही ऐसे जुगाड़ से सुलझाया की जान कहेंगे वाह
कोलकाता टाइम्स :
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने पति-पत्नी के बीच 6 माह से चले आ रहे विवाद को ही नहीं सुलझाया बल्कि दोनों की दोबारा शादी भी कराई. हालांकि, इस बार शादी में बाराती और जानाति दोनों ही पुलिस वाले ही थे. पुलिस ने पति-पत्नी का आपसी समझौता कराने के बाद मंदिर में शादी करवाई और जयमाला डलवाया. उसके बाद दोनों को थाने से विदा भी करवाया. यह पूरा मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक, उषा नाम की लड़की की शादी करीब 1 साल पहले विशाल गुप्ता नाम के लड़के के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ माह बाद से विशाल और उषा के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. यहां तक कि विशाल अपनी शादी को अपनी मर्जी के खिलाफ होना बताने लगा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच रोज लड़ाई-झगड़े होने लगे, जिसके बाद उषा अपने मायके वापस चली आई. घर वापस आने के बाद उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में एक शिकायत दर्ज की, जिसकी सुनवाई में सुल्तानपुर प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह ने उषा और विशाल के परिवार वालों को थाने पर बुलाया.
पुलिस ने दोनों ही परिवार वालों को आपस में बैठकर बातचीत करने को कहा. थाने में दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से साथ रहने की रजामंदी की मोहर लगी. देखते ही देखते उषा और विशाल के बीच खड़ी हुई आपसी मतभेद की दीवार गिर गई और दोनों फिर से एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हो गए. इस