स्टूडेंट की फटी जीन्स देख टीचर ने क्लास में कर दिया कुछ ऐसा कि मच गया बवाल
इस स्कूल टीचर की इस शर्मनाक हरकत को लेकर कहा जा रहा है कि कि पीड़िता जब फटी जीन्स पहनकर स्कूल गयी तो उसे देखते ही टीचर ने उसे बुरा भला कहना शुरू कर दिया. स्टूडेंट के जीन्स पहनने से गुस्साए टीचर ने फौरन क्लास में उसके कथित अपराध की सजा भी मुकर्रर कर दी. लड़की की फटी जीन्स में जहां-जहां उसकी स्किन दिख रही थी, टीचर ने उन सभी जगहों पर अपने हाथ से लाल रंग का टेप लगा दिया और उसकी बॉडी को छूते हुए फटे हिस्से को कवर करने की कोशिश की. छात्रा को टीचर की हरकत बेहद शर्मनाक लगी. जींस पर टेप लगाने के बाद टीचर ने छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया. उसी दौरान उसने टीचर की हरकत की तस्वीरें क्लिक और उनके दुर्व्यवहार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.