इस काम के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को इस चीज के लिए किया गया बैन
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पिच के क्यूरेटर पर सवाल उठाए हैं. द एज की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान के क्यूरेटर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पिच की फोटो क्लिक करने से बैन करने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि एक व्यक्ति पर पिच की तस्वीरें लेने का आरोप लगाया गया, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को बॉउंड्री तक जाने के लिए कहा था और फिर उन्हें वहां से भी तस्वीर ना लेने के लिए कहा गया.
बता दें कि इससे पहले नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पिच को लेकर गलत तरीके से सनसनी फैलाने का काम किया था. नागपुर की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कई तरह के सवाल उठाए थे. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कहा था कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ये पिच घातक साबित होगी और ये इसलिए तैयार की गई, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. हालांकि, भारत की ओर से अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली, जो कि दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
द एज की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान के ग्राउंड स्टाफ ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पिच की तस्वीरें लेने से बैन करने का काम किया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आरोप लगाया कि पहले तो दिल्ली के ग्राउंड स्टाफ के एक कर्मचारी ने कहा कि फोटो लेने के लिए उन्हें कम से कम 30 मीटर दूर रहने की जरूरत है. इसके बाद कर्मचारी ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को फिर से बाउंड्री पर जाने के लिए कहा, लेकिन वहां उसे फिर से सूचित किया गया कि वह बिल्कुल भी वीडियो या फोटो क्लिक नहीं कर सकते हैं.
बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की पिच स्लो टर्नर होगी. दिल्ली की इस पिच पर स्पिनरों को बहुत मदद मिलने की संभावना है.