पीरियड्स में महिलाओं को नहीं दी छुट्टी तो इस देश का कानून देगी सजा
स्पेन की समानता मंत्री इरेन मोंटेरो ने कहा कि यह ‘नारीवादी प्रगति के लिए ऐतिहासिक दिन’ है. नए कानून के तहत, पीरियड पेन का अनुभव करने वाली कर्मचारी उतने ही समय के अवकाश के हकदार होंगी, जितने की उन्हें जरुरत होगी. हालांकि एक डॉक्टर को काम करने में चिकित्सा अक्षमता को मंजूरी देनी चाहिए. स्पेन की राज्य सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बीमारी की छुट्टी के लिए भुगतान करेगी, नियोक्ता नहीं.
स्पेन की संसद ने एक ट्रांसजेंडर कानून को भी मंज़ूरी दे दी है। यह 16 वर्ष की आयु के किसी भी व्यक्ति को एक साधारण घोषणा प्रदान कर अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र पर अपना लिंग बदलने की अनुमति देता है।
इसी के साथ स्पेन आयरलैंड और डेनमार्क जैसे कई अन्य यूरोपीय संघ के देशों में शामिल हो गया है जिनके पास स्व-घोषणा प्रणाली है।
स्पेन के सबसे बड़े LGBTQ+ संगठन के प्रमुख उगे सांगिल ने कहा, ‘हम लिंग के स्वतंत्र निर्धारण के साथ मानवाधिकार जीत रहे हैं… आज से, हमारा जीवन बदल जाएगा क्योंकि हम बीमार नहीं हैं।’
वहीं ट्रांसजेंडर कानून के आलोचकों ने कहा है कि लिंग आत्मनिर्णय से महिलाओं के अधिकारों का क्षरण हो सकता है।