मच्छर मारने वाली मशीन लगाने से पहले जान तो लीजिये बिल पर क्या है इसका असर
हालांकि एलईडी के जमाने में अब नाइट बल्ब आधा वाट तक के भी आते हैं. महीने भर में मच्छर मारने वाली मशीन की बिजली खपत घर के कुल बिजली बिल का एक छोटा सा हिस्सा होती है. कुल मिलाकर कहा जाए तो मच्छर मारने वाली मशीन की बिजली की खपत न्यूनतम है यह मशीन करीब 10 घंटे तक लगातार चलने पर करीब आधी यूनिट बिजली की खपत करती है और इसका आपके पूरे बिजली बिल पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.
मच्छर भगाने की मशीन की रिफिल 10 रात तक अपना असर आसानी से दिखा सकती है. मशीन एक हीटर की तरह काम करती है. इसमें लिक्विड होता है लिक्विड में एक रॉड लगी होती जो मशीन और लिक्विड के बीच कनेक्शन बनाती है. मशीन में लगी रॉड गर्म हो जाती है. गर्म होने पर मशीन रिफिल में से लिक्वविड को पूरे कमरे में फैला देती है. इन मशीन से आसानी से मच्छर भाग जाते हैं और हम में से कई लोग पूरी रात इसे अपने कमरे में चलाते हैं.