January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

सिर्फ एक मैसेज और 8,000 मरीजों के उड़े होश, सभी का रोते-रोते हुआ बुरा हाल 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
सोचिये कोई शख्स अस्पताल में बैठा अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हो और अचानक उसे बुरी खबर सुनने को मिले। बुरी खबर ये कि उसे कोई गंभीर बीमारी है। तो क्या होगा? खबर सुनते ही मरीज को धक्का लगेगा और वो रो देगा। लेकिन एक अस्पताल में ये वाकया एक या दो नहीं बल्कि हजारों मरीजों के साथ हुआ। वो भी एक साथ। इन मरीजों को मैसेज मिला कि ये सब जानलेवा फैफड़ों के कैंसर का शिकार हैं। मरीजों को जब इस बात का पता चला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। सबके चेहरों के रंग उतर गए। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सबने चैन की सांस ली। अब ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है। रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे थे मरीज तभी… बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज जिस वक्त अपनी रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे थे, उनके मोबाइल में मैसेज आया कि वे कैंसर से पीड़ित हैं। दरअसल,हस्पताल की और से एक को मरीजों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देनी थीं लेकिन गलती से कैंसर वाला मैसेज भेज दिया। हालांकि, बाद में इस गलती को सुधारते हुए माफी मांगी गई और फिर क्रिसमस का मैसेज भेजा गया। लेकिन इससे पहले ही मरीजों में डर फैल चुका था।
मरीजों के उड़ गए होश मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं सारा हारग्रेव्स बताती हैं कि वे मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही थीं लेकिन तभी एक मैसेज ने उन्हें परेशान करके रख दिया। बाद में बताया गया कि गलती से ये मैसेज मरीजों को भेज दिया गया था। इस सेंटर में तकरीबन 8,000 मरीज थे। अफरातफरी का मचा माहौल मैसेज देखने के बाद सारा के अलावा अन्य मरीजों के चेहरे की भी हवाइयां उड़ने लगी। लोग डर और घबराहट के मारे अपने-अपने करीबियों को कॉल करने लगे। अस्पताल में अफरातफरी का माहौल मच गया। जब मरीजों में पैनिक फैल गया, तभी 1 घण्टे में अस्पताल की तरफ से खबर आई कि ये मैसेज गलती से मरीजों को शेयर किया गया है। ये भी पढ़ें: एक बेवकूफ ऐसा भी! जिंदा कीड़े को खाने लगा शख्स, कुछ ही पल में सूमो पहलवान जैसा हो गया मुंह अस्पताल के मैसेज के बाद मरीजों ने बोली ये बात 57 साल के एक मरज क्रिस रीड ने बताया कि मैं अपनी रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहा था कि तभी मुझे मैसेज मिला कि मुझे कैंसर है। ये मैसेज पढ़ते ही मैं बहुत ज्यादा डर गया था। उन्होंने आगे कहा कि एक बार को तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी सेंसेटिव खबर ऐसे मैसेज में शेयर की जा रही है।

Related Posts