करण जौहर करण नहीं असल में हैं यह
हिंदी सिनेमा के नामी निर्माता और निर्देशक करण जौहर का असली नाम करण नहीं है और ना ही उनके कंपनी धर्मा प्रोडक्शन का नाम उनके नाम से जुड़ा है l
करण ने इस बात का ख़ुलासा किया l उन्होंने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन का नाम उनके नाम से नहीं पड़ा है क्योंकि उनका असली नाम करण धरम जौहर है ही नहीं l करण ने बताया कि उनका असली नाम राहुल था लेकिन बाद में माँ ने कुंडली के हिसाब से करण किया l तो उनका असली नाम राहुल कुमार जौहर है l करण ने ये भी बताया कि उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन का नाम इसलिए पड़ा क्योंकि उनके पिता यश जौहर की हिंदुजा परिवार के साथ पार्टनरशिप थी और उनके परिवार के एक लड़के का नाम धरम हिंदुजा था और उसके नाम पर उनके कंपनी का नाम पड़ाl