July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

बेला बोस ने 79 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

‘जीने की राह’ और ‘जय संतोषी मां’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 79 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेला ने अपनी एक्टिंग की एक लंबी पारी खेली है. उन्हें मणिपुरी क्लासिकल डांस फॉर्म में महारथ हासिल थी. बेला बोस के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. दिग्गज एक्ट्रेस बेला बोस ने 200 से ज्यादा हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मों में काम किया है. एक दौर में वह अरुणा ईरानी और हेलेन के साथ जानी-मानी डांसर के रूप में ऊभरी थीं. बेला बेहद मल्टी-टैलेंटेड थीं. उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा डांस के लिए जाना था. फिल्म की दुनिया में उनकी साल 1950 से लेकर 1980 तक लंबी पारी रही.

बेला बोस का पहला लीडिंग रोल 21 साल की उम्र में 1962 की फिल्म ‘सौतेला भाई’ में था. इसमें इनके अपोजिट गुरु दत्त नजर आए थे. एक्ट्रेस को बड़ा ब्रेक राज कपूर के साथ मिला था. उन्होंने राज कपूर के साथ ‘मैं नशे में हूं’ में डांस नंबर किया था. ये फिल्म 1959 को रिलीज हुई थी.

Related Posts