November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

जल्द होली तोहफा, 44 फीसदी सैलरी बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर आ गई है. सातवें वेतन आयोग के बाद सरकार जल्द ही आठवें वेतन आयोग  का गठन करने जा रही है. माना जा रहा है कि अगले साल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 44 फीसदी से भी ज्यादा का इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के अलावा किसी अन्य फॉर्मूले पर सैलरी की समीक्षा की जाए. वहीं, इस वेतन आयोग में पुराने आयोग की तुलना में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

7th Pay Commission के तहत इस समय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 18,000 रुपये है और इस सैलरी के लिए सरकार ने फिटमेंट फैक्टर को लागू किया था. उस समय पर इसका काफी विरोध भी देखने को मिला था, लेकिन वित्तमंत्री अरुण जेटली का मानना था कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को तय करने के लिए कुछ नए पैमानों पर काम होना चाहिए, जिसकी वजह से फिटमेंट फैक्टर को लागू किया गया था, जिस पर कर्मचारियों की सैलरी की कैलकुलेशन होती है.

Related Posts