ड्रैगन की दादागीरी होगी खत्म, भारत ने बनाया ऐसा प्लान
[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :
चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के बीच भारत ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे ड्रैगन को मिर्ची लगेगी. दरअसल, मालाबार नौसैनिक अभ्यास पहली बार इस साल अगस्त में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए भारत अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों के साथ-साथ पी-8I लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान भेजेगा. यह अभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की किसी प्रकार की दादागिरी खत्म करने में अहम कदम है. बता दें कि भारत ने साल 2020 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को मालाबार अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया को शामिल करने का ऐलान किया था. चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती काफी अहम मानी जा रही है.
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पिछले शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के अलावा वहां के कई बड़े अधिकारियों से मुलाकात की थी. इस दौरान दौरान द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी, आर्थिक अवसर, लोगों के बीच संबंध, क्रिकेट और हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत कई विषयों पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री एस. जयशंकर पिछले एक साल में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे.