January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

गर्लफ्रेंड से बात करने पर दोस्त की प्राइवेट पार्ट काटा, फिर दिल को किया अलग

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने पर दोस्त से ऐसा बदला लिया कि कोई भी देख-सुनकर सिहर उठे. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दोस्त के प्राइवेट पार्ट को काट डाले. उसके दिल को शरीर से अलग कर दिया था. यही नहीं उसका सिर और अंगुलियों को भी काटकर अलग कर दिया था.

दरअसल, दिल दहलाने वाले अंजाम तक पहुंचाने वाली इस प्रेम कहानी की शुरुआत कॉलेज के दिनों में हुई थी. मृतक नवीन, आरोपी हरिहर कृष्ण, दिलसुखनगर के एक कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे. कॉलेज के दौरान दोनों को एक ही लड़की से मोहब्बत हो गया. हालांकि, नवीन और लड़की ने कुछ सालों तक डेटिंग की लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. इसके बाद हरिहर ने लड़की के साथ दोस्ती और प्रगाढ़ कर ली. परंतु, उसे हमेशा लड़की के पूर्व प्रेमी और अपने दोस्त पर शक होता था. वह नहीं चाहता था कि दोनों बात करें, जबकि नवीन और लड़की कॉल और मैसेज करते रहते थे. पुलिस के मुताबिक, नवीन के लड़की से रिश्ता टूटने के बाद दोनों संपर्क में रहे और कॉल पर मैसेज और बात करते रहे. लड़की को डेट कर रहा आरोपी हरिहर अपनी प्रेमिका और नवीन के बीच घनिष्ठता पर भड़क गया. फिर उसने दोस्त को मारने का प्लान बनाया.

नाराज हरिहर की नवीन के साथ 17 फरवरी की रात लड़की को लेकर कहासुनी हुई. हरिहर ने नवीन के साथ हाथापाई भी की. इसके बाद नवीन का गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया. उसके दिल को अलग कर दिया. आरोपी ने कथित तौर पर तस्वीरें लीं और व्हाट्सएप पर अपनी प्रेमिका को भेजीं. पुलिस ने बताया कि 24 फरवरी को आरोपी खुद ही आकर सरेंडर भी कर दिया.

Related Posts