February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

क्रिकेटरों की सुरक्षा कहाँ जब पाकिस्तान अपने स्टेडियम से CCTV कैमरे-तार चोरों से नहीं बचा सकता 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पाकिस्तान में आर्थिक हालात काफी खराब हैं. सुरक्षा व्यवस्था की भी हालत खराब है. ऐसा हम नहीं, बल्कि खुद इस पड़ोसी मुल्क से खबरें आ रही हैं. पाकिस्तान भले ही क्रिकेटरों को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने की बात करता हो, लेकिन आलम ये है कि जिन कैमरों को सिक्योरिटी के लिए लगाया गया, वो ही चोरी हो गए.

पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में क्रिकेटरों और बाकी लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ही चोरी हो गए है. इतना ही नहीं, चोरों ने काफी सामान चोरी कर लिया है जिसमें बैट्री और फाइबर केबल भी शामिल हैं. इसे लेकर पाकिस्तान की काफी किरकिरी हो रही है.

पाकिस्तान में फिलहाल पीएसल के मुकाबले खेले जा रहे हैं. रविवार को इस सीजन का 15वां मैच होना था, लेकिन इससे पहले ही ये खबर सामने आ गई. जिन सीसीटीवी कैमरों को चोरों पर नजर रखने के लिए लगाया गया, उन्हें ही चोर लूट ले गए. इसे लेकर गुलबर्ग पुलिस स्टेडियम में 2 मामले भी दर्ज कराए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 10 सीसीटीवी कैमरे चोरी हुए हैं. फाइबर केबल और बैट्री भी चोरी हुई हैं, जिनकी कुल कीमत 10-12 लाख के बीच बताई जा रही है.

अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और पीएसएल मैनेजमेंट की काफी किरकिरी हो रही है. अब ये भी सवाल उठ रहे हैं कि अगर पाकिस्तान में सीसीटीवी कैमरे ही चोरी हो सकते हैं तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या कहा जा सकता है. आर्थिक हालत भी काफी खराब हैं और इसी के चलते पीएसएल के मैचों पर खर्च को लेकर लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मुकाबलों पर भी संशय बरकरार है.

Related Posts