पाकिस्तान का होने वाला बंटवारा! टीटीपी ने इस प्रदेश को अलग करने के लिए बनाया खौफनाक प्लान
कोलकाता टाइम्स :
गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर करोड़ों लोग महंगाई की मार से दो वक्त की रोटी नहीं खा पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टीटीपी ने पाकिस्तान के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं. मुल्क की खस्ताहाल और दमतोड़ती इकॉनमी पर मंडरा रहे नए संकट के बीच पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर आई है. जिसमें अमेरिका के हवाले से कहा गया है कि टीटीपी जल्द ही पाक के दो टुकड़े करने के साथ उसे तगड़ा झटका देने की तैयारी में है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा में अपने हमलों को तेज कर दिया है. इन ताजा हमलों का मकसद एक आतंकी अभियान चलाकर सरकार को गिराना और वहां शरिया कानून लागू करना है. ‘आतंकवाद पर 2021 देश की रिपोर्ट’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के मुताबिक, TTP अपने आतंकवादियों के प्रशिक्षण और तैनाती के लिए पाक-अफगान सीमा की दोनों तरफ की ट्राइबल बेल्ट का उपयोग करता है. गौरतलब है कि यह रिपोर्ट उस वक्त आई है जब TTP इस देश में पहले जैसी मजबूत स्थित में आ चुका है.
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘टीटीपी अपना वैचारिक मार्गदर्शन अल कायदा से लेता है, जबकि आतंकवादी समूह के लोग अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के साथ पश्तून इलाकों में सुरक्षित पनाहगाह के लिए टीटीपी पर ज्यादा भरोसा करते हैं. टीटीपी, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत समेत कई आतंकी समूह अफगान सीमा से गुजरने वाली कबायली बेल्ट के प्रमुख लाभार्थियों में से हैं, जिनके हजारों आतंकी फिलहाल एक्टिव हैं. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान के इस दावे का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने के लिए उसकी आलोचना की गई है कि वह किसी भी आतंकी समूह को अपने देश की धरती का उपयोग करने की इजाजत नहीं देगा.