January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पोते की आवाज ने बुजुर्ग का किया ऐसा हाल कि उड़ गये  18 लाख रुपये

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

नाडा के एक व्यक्ति रूथ कार्ड ने खुलासा किया कि उसे एक फोन आया जिसमें कहा गया था कि उसे ऐसे शख्स का फोन आया, जो उसके पोते ब्रैंडन की आवाज की तरह बात कर रहा था. खुद को उनका पोता बताकर उसने बताया कि वह जेल में है और उसके पास पर्स या सेलफोन वहीं और जमानत के लिए पैसों की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘यह काफी डरावना था. हमें किसी भी हालत में उसकी मदद करनी थी.’

न्यूज रिपोर्ट में कहा गया कि रूथ कार्ड और उनके पति ग्रेग ग्रेस, जिनकी उम्र 73 और 75 है. उन्होंने अपने बैंक में 3,000 कनाडाई डॉलर (1,81,262 रुपये) की अधिकतम दैनिक सीमा निकालने के लिए पहुंचे. बाद में, वे और अधिक पैसे के लिए दूसरी शाखा में गए, लेकिन एक बैंक प्रबंधक ने उन्हें रोक दिया, जिन्होंने उन्हें सूचित किया कि एक अन्य ग्राहक को भी इसी तरह की कॉल मिली थी और पता चला कि भयानक सटीक आवाज वास्तव में नकली थी. प्रबंधक ने सुझाव दिया कि फोन पर बात करने वाला व्यक्ति संभवतः उनका वास्तविक पोता नहीं था.

फिर रूथ कार्ड ने बताया, ‘हम बुरी तरह फंस चुका थे. हम आश्वस्थ थे कि हम ब्रैंडन से बात कर रहे थे.’ ब्रैंडन पर्किन ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनका पोता संकट में है, तो उनके दादा-दादी ने नकदी एकत्र की और बिटकॉइन के माध्यम से स्कैमर के पैसे भेजे. हालांकि बाद में उन्होंने भी माना कि आवाज अजीब लग रही थी. दिलचस्प बात यह है कि पर्किन ने अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर किए थे, ताकि हो सकता है कि स्कैमर वहां से उनकी आवाज की नकल कर लेय यह साफ नहीं है कि स्कैमर्स ने उनकी तरह आवाज निकालने के लिए एआई टूल का इस्तेमाल कैसे किया. साथ ही उन्होंने कहा, ‘पैसा चला गया है. कोई बीमा नहीं है. इसे वापस नहीं मिल रहा है.’

Related Posts