January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

25 साल घर की नौकरी के बदले पत्नी को दो करोड़ों रुपये, कोर्ट का बड़ा फैसला

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
स्पेन की अदालत ने एक रसूखदार शख्स को अपनी पूर्व पत्नी को 25 साल के अवैतनिक घरेलू श्रम यानी काम कराने के लिए 200000 यूरो यानी करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि देने का आदेश दिया है. कोर्ट के तरफ से ये रकम उसकी शादी के दौरान काम करने की न्यूनतम मजदूरी के आधार पर तय की गई है.

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ये फैसला स्पेन की साउथ अंडालूसिया की एक कोर्ट ने सुनाया. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति को शादी के बाद से सालाना बेसिक सैलरी के आधार पर अपनी पत्नी को ये रकम जल्द से जल्द देनी होगी. फैसले से जुड़ी एक कॉपी देश के प्रमुख अखबारों में भी प्रकाशित की गई है. जिस दंपति के मामले में कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है, उनकी दो बेटियां भी है. दोनों की शादी प्रॉपर्टी बेस्ड कानून के तहत हुई थी, जिसका मतलब दोनों पक्षों ने जो कुछ भी कमाया है वो उनका खुद का होगा. इसकी वजह से जो भी कमाई पत्नी ने जिंदगी भर की उस पर सिर्फ उसका ही हक होगा.

Related Posts