इस चाइनीज चीज एमपी में मचाया घमासान, विद्युत व्यवस्था लडख़ड़ाई, रेल संचालन पर भी पड़ा प्रभाव, एफआईआर दर्ज
कोलकाता टाइम्स :
एमपी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के 220 केवी सबस्टेशन गोविंदपुरा से निकलने वाली 132 के वी लाइनों में बच्चों द्वारा चीनी मांझा के साथ पतंग उड़ाते समय 132 के व्ही की विभिन्न लाइनों में पतंग फंसने और चीनी माझा के लाइनों में उलझ जाने के कारण 9 और 10 मार्च को भोपाल के ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशन में व्यवधान हुआ. जिसका असर रेल संचालन पर भी पड़ा. कंपनी ने पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एमपी ट्रांसको के कर्मियों ने 9 मार्च की रात्रि में इन लाइनों में फंसी हुई पतंगों के साथ उलझे हुए मांझे को निकाला और रात्रि में विद्युत पारेषण सामान्य किया, पर पुन: दिनांक 10 मार्च को प्रात: बच्चों द्वारा उड़ाई पतंगों के साथ चाइनीज मांझा अति उच्च दाब लाइनों में फिर से फंसने के कारण ट्रांसमिशन सिस्टम में व्यवधान आया,
ट्रांसमिशन लाइन में मांझा फंसने के कारण 9 मार्च को 132 केवी भोपाल बैरसिया लाइन सायंकालीन लगभग 5 बजे ट्रिप हो गई।