July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

60 करोड़ की ‘डिस्को बिस्कुट’ पाकिस्तान से भारत लाये 6 ईरानी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
गुजरात के द्वारका जिले के ओखा तट से 185 नोटिकल माइल दूर अरबी समुद्र से 425 करोड़ रुपए कीमत के 61 किलो ड्रग्स जब्त की गई है. यह ड्रग ‘डिस्को बिस्कुट’ के नाम से भी अँधेरी दुनिया में मशहूर है। पकडे गए ड्रग्स की कीमत पुलिस अनुसार 60 करोड़ है। भारतीय कोस्टगार्ड तथा एटीएस की टीम द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में ये कार्रवाई की गई. ड्रग्स के जत्थे के साथ 6 ईरानी नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स का यह जत्था गुजरात के साबरकांठा में उतरने वाला था. इसके बाद यहीं से ही उत्तर भारत के शहरों में सप्लाई करने की प्लानिंग की गई थी. इस मामले में इरान के मोहसीन अयूब बलोच, असगर रियाज बलोच, खुदाबक्ष हाजीहाल बलोच, रहीमबक्ष मिलाबक्ष बलोच और मुस्तफा आदम बलोच सहित पांचों को एटीएस के अधिकारियों ने पूछताछ सहित रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Related Posts