मोक्ष दिलाने राख संरक्षण की बड़ी तैयारी में योगी सरकार
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर अस्थि बैंक बनाने की योजना तैयार की है. वाराणसी के मणिकर्णिका घाट भारत का सबसे बड़ा और पवित्र श्मशान घाट माना जाता है. इस घाट पर बनाए जाने वाले अस्थि बैंक में अस्थि विसर्जन से पहले राख को संरक्षित करने की सुविधा भी मिल सकेगी. लोगों को अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने की सुविधा भी इस बैंक के माध्यम से दी जा सकेगी.नगर निगम वाराणसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी एमपी सिंह का कहना है कि अस्थि बैंक समय की जरूरत है. हम मणिकर्णिका घाट पर एक भव्य अस्थि बैंक का निर्माण करने जा रहे हैं, जहां अस्थि विसर्जन से पहले राख को संरक्षित किया जा सकता है. निकाय ने मणिकर्णिका घाट पर अस्थि बैंक के निर्माण का प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव को योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है. सरकार की ओर से इस पूरे प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है जिससे अगले वित्तीय वर्ष तक इसके चालू होने की प्रबल संभावना है.