February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular

पार्टी में खाने को कुछ नहीं था तो गर्लफ्रेंड को टुकड़ों में काटकर खा गया बॉयफ्रेंड 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
बॉयफ्रेंड ने पहले पार्टी के लिए गर्लफ्रेंड को बुलाया. फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसके टुकड़े करके खा गया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसने जुर्म कबूल कर लिया और पीछे की वजह बताई तो सबके होश उड़ गए. यह हैरान करने वाली वारदात थी रूस की. यहां 16 साल की करीना बर्दुचियन अपनी जिंदगी हंसी-खुशी जी रही थी. उसे म्यूजिक, कविताओं और कहानियों का शौक था. इसी वजह से उसकी मुलाकात मैक्सिम  नाम के व्यक्ति से हुई.

मैक्सिम गोथ (अंधेरे को फॉलो करने वाला) प्रकृति का शख्स था. उसको भी करीना की तरह कहानियों, कविताओं और म्यूजिक का शौक था. गोथ नेचर की वजह से वह वैंपायर जैसे कपड़े पहनता था.  एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान करीना और मैक्सिम गोलोवत्सिख की मुलाकात हुई थी. एक जैसे शौक होने के कारण दोनों करीब आने लगे. करीना तो मैक्सिम की दीवानी हो गई और उसके लिए कविताएं भी लिखीं.

19 जनवरी 2009 को उसने अपनी मां से कहा कि वह फ्रेंड के घर ग्रुप स्टडी के लिए जा रही है और सुबह 7 बजे से पहले आने की बात कही. जब सुबह करीना नहीं आई तो मां ने उसकी दोस्त को फोन किया, जिसने बताया कि वह तो रात को ही चली गई थी. इसके बाद तो मां के होश उड़ गए.

इसके बाद मां को एक डायरी मिली, जिसमें मैक्सिम की काफी बातें लिखी थीं. मां तुरंत पुलिस के पास गई और इस शख्स को तलाश करने और बेटी की खोजबीन करने की बात कही. दो हफ्ते बाद पुलिस को एक फोन आया, जिसमें कूड़ेदान के पास से बदबू आने की बात कही गई. घटनास्थल से लाश के टुकड़े मिले, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. लेकिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने समान के आधार पर पहचान की कि यह करीना की लाश है.

इसके बाद पुलिस को एक फोन आया, जो एकातेरीना जिनोविएवा नाम की लड़की का था. वह उस पार्टी में मौजूद थी, जिसमें करीना भी थी. यह पार्टी एकातेरीना के घर पर ही थी, जिसमें करीना, मैक्सिम के अलावा दो लड़के और यूरी नाम की लड़की थी. देर रात तक इन लोगों ने खूब नशा किया. पार्टी में आए दोनों लड़के वापस चले गए.

एकातेरिना अपने कमरे में सोने चली गई. यूरी, मैक्सिम और करीना पार्टी करते रहे. सुबह जब एकातेरिना दफ्तर जाने के लिए तैयार हुई तो घर पर करीना नहीं थी. उसने यूरी और मैक्सिम से पूछा तो उन्होंने कहा कि करीना अपने घर चली गई है. शाम को जब एकातेरिना घर लौटी तो यूरी और मैक्सिम को वहीं बैठे पाया. दोनों ने कहा कि उन्होंने एकातेरिना के लिए एक डिश बनाई है. जब उसने उसे खाया तो उसको कुछ अजीब लगा और पूछा कि यह क्या है. मैक्सिम ने बताया कि इस डिश में जो मांस है वह करीना की लाश का हिस्सा है.

मैक्सिम ने आगे बताया कि उसने पहले करीना के साथ सेक्स किया और साथ नहाने की बात कहकर बाथरूम में ले गया. पीछे से यूरी बाथरूम में घुसी और उसे पानी में डुबोकर मार डाला. इसके बाद मैक्सिम ने उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डाले और खाना बनाने के लिए कुछ हिस्सा छोड़कर बाकी बॉडी को ठिकाने लगा डाला. एकातेरिना की बात जानकर पुलिस ने यूरी और मैक्सिम को गिरफ्तार कर लिया.

Related Posts