फिर शुरू हुआ मौत का सिलसिला, इन्फ्लूएंजा एच3एन2 वायरस के संक्रमण देश में तेजी से बढ़ रहे
मौसम में बदलाव के साथ ही देश में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और इस वायरस के संक्रमण से अब देश में तीसरी मौत होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि गुजरात के वडोदरा में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 वायरस से संक्रमित 58 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि महिला को पहले से भी कई बीमारियां थीं. वह हाइपरटेंशन की मरीज थी और वेंटीलेटर पर थी.गौरतलब है कि इस वायरस से हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 वायरस के संक्रमण से दो मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है. दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार इन्फ्लूएंजा एच3एन2 का ही एक सब टाइप है, जो इस बार काफी सक्रिय हो गया है. इस वायरस से ग्रसित मरीजों में वैसे तो लक्षण सर्दी-जुकाम के ही दिखते हैं, लेकिन वायरस धीरे-धीरे रीज के फेफड़ों तक पहुंच जाता है. मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है.