July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पुतिन में बदलाव मोदी की दोस्ती का असर, G20 बैठक में शामिल होने आ सकते हैं भारत v

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गहरा संबंध है. दोनों अक्सर कहते रहे हैं कि रूस और भारत की दोस्ती अटूट है. अब पीएम मोदी की वजह से पुतिन अपनी रणनीति में बदलाव कर सकते हैं और जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ सकते हैं. व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने यह जानकारी दी.

दमित्री पेस्कोव ने बताया कि भारत में सितंबर में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बारे में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है. यह पूछे जाने पर कि भारत में होने वाले शिखर सम्मेलन में क्या व्लादिमीर पुतिन भाग ले सकते हैं. इस पर दमित्री पेस्कोव ने कहा, ‘इससे इनकार नहीं किया जा सकता.’

बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को होगा, जिसमें व्लादिमीर पुतिन शामिल हो सकते हैं. इसके बाद चर्चा है कि क्या पुतिन, पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से अपनी रणनीति बदल रहे हैं, क्योंकि पिछले 2 सालों से वो जी-20 समिट में शामिल नहीं हो रहे हैं.

Related Posts