पूरी तरह फ्लॉप इस खिलाड़ी को ले टीम इंडिया ने किया ब्लंडर मिस्टेक
कोलकाता टाइम्स :
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. ऐसे में आने वाले मुकाबले में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
इस मैच में रोहित शर्मा की जगह में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे थे. हार्दिक पांड्या ने इस मैच की प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल को शामिल किया था. लेकिन ईशान किशन इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और सस्ते में पवेलियन लौट गए. उन्होंने आने वाले मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है.
ईशान किशन ने पहले वनडे में सिर्फ 8 गेंदों का ही सामना किया और 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मैच 19 मार्च को खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. रोहित शर्मा बतौर ओपनर भी खेलते हैं, ऐसे में ईशान किशन को दूसरे मैच की प्लेइंग से बाहर किया जा सकता है. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के सबसे बड़े दावेदार हैं.