इंटरनेशनल कोर्ट के अरेस्ट वारंट का पुतिन ने बना दिया टॉयलेट पेपर
रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मीडिया से कहा कि रूस, कई अन्य देशों की तरह, इस अदालत के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है. रूस आईसीसी का सदस्य भी नहीं है, इसलिए कानूनी दृष्टिकोण से, इस अदालत के फैसले शून्य हैं. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के फ़ैसलों का रूस के लिए कोई मतलब नहीं है. विपक्षी मिखाइल खोडोरकोवस्की ने सोशल मीडिया पर कहा कि व्लादिमीर को उनकी गिरफ्तारी पर बधाई! यह सिर्फ पहला कदम है. विपक्षी राजनेता अलेक्सी नवलनी के सहयोगी व्लादिमीर मिलोव ने ट्वीट कर लिखा कि उसे जेल में बंद करो.