June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

पाकिस्तान ने व्यापार घाटा कम करने की कोशिश में खड़ा किया बड़ा संकट

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान में लगातार आर्थिक संकट बना हुआ है. अब एक बार फिर से पाकिस्तान को लेकर बुरी खबर सामने आई है. पाकिस्तान को एक बार फिर से झटका लगा है. दरअसल, अब पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ रही है. पाकिस्तान में आयात पर रोक लगाकर व्यापार घाटा कम करने की कोशिश के कारण बेरोजगारी का संकट तेजी से बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. वहीं बेरोजगारी बढ़ने से पाकिस्तान के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ”बड़ी संख्या में कंपनियां कच्चे माल की कमी के कारण उत्पादन को कम कर रही हैं या परिचालन बंद कर रही है. दर्जनों कंपनियों ने हाल के महीनों में उत्पादन बंद करने के नोटिस जारी किए हैं.” रिपोर्ट में कहा गया कि व्यापार संतुलन में सुधार के लिए कच्चे माल के आयात पर अंकुश लगाना एक बड़े संकट को जन्म दे रहा है.

एक निजी कंपनी डावलेंस की सभी उत्पादन इकाइयां 2023 की शुरुआत से ही बंद हैं. कंपनी को मई 2022 में आयात-संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीईओ ने बताया कि अगस्त 2022 में केंद्रीय बैंक ने पिछले साल के आयात के मुकाबले 38 फीसदी का कोटा तय किया था, लेकिन लालफीताशाही के चलते स्थिति और भी खराब हो गई.

Related Posts