July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

पेट में गड़बड़ी कहीं मोबाइल वजह तो नहीं

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

मोबाइल फोन से शरीर के मेटाबॉलिज्म क्रिया में निश्चित तौर पर कुछ बदलाव आता है, भले ही मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर इससे इनकार करें. डॉक्टरों ने यह बात कही. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के प्रोफेसर मनोज शर्मा ने कहा, ‘मोबाइल फोन से जुड़ा कैंसर अकेला मुद्दा नहीं है. थकावट, नींद की बीमारी, ध्यान केंद्रित न होना और पाचन में गड़बड़ी जैसी समस्याएं मोबाइल फोन के इस्तेमाल से होती है.’

राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंडिया इंटरनेशल सेंटर में स्वास्थ्य पर ‘मोबाइल फोन विकिरण का प्रभाव’ परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से दीर्घावधि स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों पर कोई योग्य शोध नहीं किया गया है. उन्होंने दावा किया कि मस्तिष्क के बिल्कुल नजदीक मोबाइल फोन रखकर बात करने से ब्रेन ट्यूमर की संभावना है.

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के ही एक अन्य प्रोफेसर नरेश गुप्ता ने कहा, ‘मोबाइल फोन के इस्तेमाल का मेटाबॉलिज्म पर पड़ने वाले प्रभाव की बात सही है.’ उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन सेवा एक उभरती हुई टेक्नोलॉजी है और स्वास्थ्य पर इससे पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन के लिए धनराशि उन मोबाइल कंपनियों द्वारा ही उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में स्वतंत्र रूप से कोई अध्यय नहीं हुआ है.’

Related Posts