November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

‘सजन रे झूट’, इनके डर से बाथरूम में लिखना पड़ा था 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

‘आर पार’, देवदास, सुजाता और बंदिनी जैसी महान फिल्मों को लिखने के लिए नबेंदु घोष को आज भी याद की जाती है। क्लासिकल फिल्म दो बीघा जमीन, सुजाता,बंदिनी ,देवदास, अभिमान,तीसरी कसम ,माँ, परख आदि की चर्चा करते हुए नबेंदु घोष नबेंदु घोष की फिल्म माँ के प्रिंट काफी सहेज कर रखी गयी है। इस दौरान शकील वारसी ने बताया कि किस तरह तीसरी कसम का गाना शैलेन्द्र जी ने राजकपूर जी के डर से बाथरूम में छिपकर लिखा था। शैलेन्द्र इस फिल्म के निर्माता और गीतकार दोनो थे। शैलेन्द्र ने शूटिंग शुरू करा दी लेकिन इस फिल्म के गाने कंप्लीट नही थे।ये बात राजकपूर जी को पता चली तो वे गुस्से में शैलेन्द्र जी के घर आ गये। शैलेन्द्र जी को पता चला कि राजकपूर साहब गुस्से में आये हैं तो वे बाथरूम में छिप गए और वहां तुरंत उनके दिमाग मे ये गीत आया। बाहर निकलकर शैलेन्द्र जी राजकपूर जी के सामने गए तो राजकपूर साहब ने पूछा इस फिल्म का गीत अब तक क्यों नहीं लिखा गया और शैलेन्द्र जी ने कहा कि गीत लिख दिया हूँ । ये गीत ‘सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है… आज भी सदाबहार है।

 

Related Posts