अब क्या होगा! फिर देश में आतंक मचाने दौड़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया यह
संक्रमण की नई लहर को काबू में रखने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें कहा गया कि एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि वायरस संक्रमण का संदेह न हो. अन्य संक्रमणों के साथ कोविड-19 के सह-संक्रमण की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए. कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स द्वारा जारी संशोधित दिशानिदेशोज़्ं में कहा गया है कि हल्के रोग के दौरान कॉर्टिको स्टेरॉयड की सिफारिश नहीं की जाती है.
टास्क फोर्स के दिशानिर्देशों में कुछ दवाओं की सूची दी गई है, जिनका कोविड-19 में उपयोग नहीं किया जा रहा है- जिनमें हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, आइवरमेक्टिन, मोलनुपिराविर और फेविपिराविर शामिल हैं. दिशानिर्देशों में रोगियों से मध्यम या गंभीर मामलों में 5 दिनों तक रेमडेसिविर पर विचार करने का भी आग्रह किया गया है, जिनमें संक्रमण बढऩे का जोखिम है.