January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

कान-नाक झांकते मौत देख नशे को अलविदा का इस मशहूर कलाकार ने 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

संजय दत्त का एक वीडियो आया है जिसमें उन्होंने माना कि जब वह नशा करते थे तो वह किसी की बात नहीं सुनते थे और इसके चलते उनका बहुत समय भी व्यर्थ चला गयाl इस वीडियो में संजय दत्त कहते हैं ‘एक दिन सुबह जब वह सो कर उठे तो उन्होंने उनके नौकर से कहा कि वह उन्हें कुछ खाने के लिए देl इस पर नौकर ने उन्हें बताया कि वह 2 दिन से लगातार सो रहे हैंl

10 lesser known facts about Sanjay Dutt! :::MissKyra

इसके बाद जब उन्होंने उनका चेहरा आईने में देखा तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वह मौत के बेहद नजदीक पहुंच चुके हैंl उनके कान और नाक से बहुत खून बह रहा थाl तब उन्होंने उनके पिता सुनील दत्त से सहायता मांगी और संजय दत्त ने शपथ ली कि वह जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगेl

Related Posts