January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अलेक्सा ने खौफनाक हत्या को मिनटों में ऐसे सुलझा दिया 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क्या आप सोच सकते हैं कि एलेक्सा किसी मर्डर केस में एक गवाह की तरह से भी पेश हो सकता है? हां ये बात सच है. यूनाइटेड किंगडम के वेल्स में एक मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने एलेक्सा की मदद से ही सुलझाया. बेडरूम में रखे एलेक्सा ने एक दंपति के बीच हुई सारी बातचीत को रिकॉर्ड किया और बाद में वो सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और पुलिस ने एलेक्सा की मदद से इसको कैसे सुलझाया?

द इंडपेंडेंट डॉट यूके के मुताबिक, वेल्स में 36 साल के डेनियल व्हाइट नामक एक शख्स ने अपनी पत्नी एंगी व्हाइट का बेरहमी से मर्डर कर दिया था. इतना ही नहीं डेनियल व्हाइट ने इसकी जानकारी खुद पुलिस को फोन करके दी थी लेकिन पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं था जिससे वह साबित कर सके कि हत्या उसी ने की है. लंबी जांच के बाद भी मर्डर मिस्ट्री सुलझ नहीं पा रही थी.

लेकिन क्राइम सीन पर पहुंचे जांच अधिकारी का ध्यान बेडरूम में रखे एलेक्सा पर गया और उन्होंने कयास लगाया कि शायद एलेक्सा में वारदात के दौरान हुई बातचीत रिकॉर्ड हुई हो. हालांकि, ये कयास जांच में सही पाया गया. एलेक्सा ने वारदात के दौरान सारी बातचीत रिकॉर्ड की थी क्योंकि उस वक्त एलेक्सा ऑन था.

पुलिस के मुताबिक, तड़के 3 बजकर 3 मिनट पर एंगी व्हाइट ने एलेक्सा को कमांड देते हुए कहा था कि एलेक्सा वॉल्यूम 3. इसके बाद 3 बजकर 16 मिनट पर उसके पति यानी आरोपी डेनियल की आवाज सुनाई देती है. वो एलेक्सा को रुकने की कमांड देता है. इससे पहले एंगी के दम घुटने और सिसकने की आवाज एलेक्सा में रिकॉर्ड होती है. इसके बाद डेनियल तुरंत नीचे जाकर चाकू लाता है और 3 बजकर 18 मिनट पर फिर से बेडरूम में एंट्री लेता है. फिर 3 बजकर 19 मिनट पर वह एलेक्सा के टीवी ऑफ करने के लिए कहता है. जांच में सामने आया  कि 3 बजकर 3 मिनट से लेकर अगले 13 मिनट में एंगी की हत्या को अंजाम दिया गया.

Related Posts