शख्स की सनकीपन ने 4 पड़ोसियों की ली जान, एक घायल
कोलकाता टाइम्स :
महाराष्ट्र के मुंबई के ग्रांट रोड में एक इमारत में एक सनकी शख्स ने पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे एक आदमी एक बिल्डिंग में चाकू हाथ में ले कर कई लोगों पर हमला कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले आरोपी की फैमिली उसको छोड़ कर चली गई थी. आरोपी को लगता था कि पड़ोसियों को वजह से यह सब हुआ है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसी गुस्से में हमलावर ने अपने पड़ोसियों पर हमला किया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. जिस इमारत में ये वारदात हुई, पुलिस ने उस पूरी मंजिल को सील कर कर दिया है. ये घटना ग्रांट रोड पर पार्वती मेंशन में हुई. बताया गया कि मानसिक रूप से परेशान शख्स ने शुक्रवार को अपने पड़ोसी परिवारों के पांच लोगों पर हमला कर दिया.