OMG! सूर्य के बारे में कैसा खुलासा, उगल रहा भयानक आग का तूफान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियोमेग्नेटिक तूफान की प्रतिक्रिया में वृद्धि हुई और G4 का स्तर पहली बार 24 मार्च को पृथ्वी पर पहुंचा था. Coronal mass ejection (सीएमई) प्रभाव जारी है और इस दिन G4 तूफान के स्तर तक जियोमेग्नेटिक प्रतिक्रिया बढ़ गई है. स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो यह तूफान बेहद खतरनाक था जो अमेरिका के न्यू मैक्सिको में अरोरा के रूप में दिखाई दिया. इसके अलावा भयानक तूफान के चलते स्पेसफ्लाइट कंपनी रॉकेट लैब को लॉन्च में 90 मिनट की देरी भी हुई. NOAA के अनुसार एक शक्तिशाली जियोमेग्नेटिक तूफान पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में गंभीर गड़बड़ी का कारण बनता है.