November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बाइडेन ने खोला ट्रंप का वह राज जिसकी वजह से अफगानिस्तान से वापस लौटी अमेरिकी सेना

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

व्हाइट हाउस ने गुरुवार को उन स्थितियों पर 12 पन्नों का एक दस्तावेज जारी किया, जिसके कारण 2021 में अमेरिका को अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा और विभिन्न कांग्रेस समितियों को संबंधित गोपनीय दस्तावेज भेजे.

रिपोर्ट में अधिकतर कारणों के लिए पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के फैसलों के कारण राष्ट्रपति बाइडन ‘अत्यंत विवश’ हो गए थे.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी को लेकर उनके पूर्ववर्ती ने ऐसे हालात पैदा किए थे कि उन्हें उसी तरह से अंजाम देने के लिए राष्ट्रपति बाइडन विवश थे.’

ट्रंप प्रशासन ने तालिबान के साथ सैन्य वापसी के समझौते पर बातचीत की, जिस पर चलने का बाइडन ने वादा किया था. हालांकि गुरुवार को जारी रिपोर्ट में इस समझौते को अंजाम देने की योजना में कमी के लिए रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति की आलोचना की गई.

रिपोर्ट के अनुसार, जब बाइडन ने 20 जनवरी 2021 को पदभार संभाला ‘तब 2001 के बाद से तालिबान सबसे मजबूत सैन्य स्थिति में था.’

 

Related Posts