January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

अपने शरीर के इस चीज़ से परफ्यूम बना करोड़ों कमाती है हसीना

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

नलाइन परफ्यूम बेच रही एक मॉडल ने दो साल पहले ऐसा परफ्यूम तैयार किया जो उसे लगभग जीरो प्रोडक्शन कॉस्ट में हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करवा रहा है. लो प्रोडक्ट कॉस्ट हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये परफ्यूम उसने कुछ खास फूलों या केमिकल से नहीं बल्कि अपने पसीने से बनाया है. इस मॉडल का दावा है कि उसके शरीर की नेचुरल महक पुरुषों को उत्तेजक और सेक्सी लगती है. इंफ्लूएंसर से मॉडल और फिर एंटरप्रेन्योर बनी वेनेसा मौरा का पसीना बहाकर मोटी कमाई करने का ये आइडिया इतना हिट हुआ कि न सिर्फ मनोरंजन जगत बल्कि बिजनेस सेक्टर में भी उनका डंका बज गया.

‘द मिरर’ को दिए इंटरव्यू में वेनेसा ने अपने खास परफ्यूम का फॉर्मूला भी दुनिया से शेयर किया है. वेनेसा का दावा है कि ये परफ्यूम डेटिंग के लिए परफेक्ट है क्योंकि उनकी स्किन की नेचुरल स्मेल ही सेक्सी है. वेनेसा के मुताबिक उन्होंने इस सेंट को तैयार करने के लिए प्रोडक्ट की हर बोतल में अपने पसीने का 8 ml डाला है. वेनेसा ने बताया कि मैंडरिन ऑरेंज, बरगमोट और पिंक पेपर के फ्रूटी नोट्स के अलावा, उनके परफ्यूम का सबसे स्पेशल टच यानी यूएसपी उनका पसीना है. मॉडल का कहना है कि ये प्रोडक्ट उनके पैशन और मिस्ट्री का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिसने लाखों लोगों को उनके शरीर की इस महक का दीवाना बना दिया है.

Related Posts