February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फिर सर चढ़के बोलेगा मास्क, यहां महिलाओं-बुजुर्गों के लिए मास्क अनिवार्य, देश में 6,155 नए मरीज सामने आए

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर काफी तेज़ गति से बढ़ते दिख रहे हैं. यहां शनिवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 6,155 नए मरीज सामने आए, जिसके कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई. इन आंकड़ों के अनुसार, देश में इस दौरान कोरोना संक्रमण से 11 और मरीजों ने दम तोड़ दिया. इससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई.

हालात ये है कि सरकारों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश (Delhi corona Case) सहित कई प्रदेशों में एकदम से मामलों में तेजी आई है. हालांकि कोरोना का ये नया स्पाइक न्यूजीलैंड, फ्रांस और साउथ कोरिया जैसा खतरनाक नहीं होगा. भारत में 10 लाख लोगों पर दो लोग कोरोना संक्रमित हैं. केरल में एक दिन में 1800 मामले आने के बाद वहां की सरकार ने बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अनिवार्य कर दिया है. शनिवार को पूरे देश में 6150 केस सामने आए हैं.

कई राज्यों में कोरोना बढ़ने से राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं. दोबारा से तैयारियां तेज हो गई हैं. आईसीयू बेड्स, दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक बढ़ाया जा रहा है. हालांकि एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि ये उतना खतरनाक नहीं होगा जैसा कि अन्य देशों में है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 542 नए केस आए हैं. गुजरात में 260 नए केस आए हैं और तीन लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 535 नए केस आए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 23.05 फीसदी पहुंच गया है.

Related Posts