July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

चौकाने वाला खुलासा : पूर्णिमा के दिन 3-4 बजे आत्महत्या करने वालों होते हैं इस जिन के लोग 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
सैकड़ों साल से लोग यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या पूर्णिमा के दिन इंसानों में रहस्यमय परिवर्तन हो सकते हैं? अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के साइकेट्रिस्ट्स ने इस पर गहन रिसर्च की है. उन्होंने पाया है कि पूर्णिमा पर खुदकुशी से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ जाती है. रिसर्चर्स के मुताबिक, पूर्णिमा पर बढ़ी हुई रोशनी उस अवधि में आत्महत्याओं में हुई बढ़ोतरी का कारण हो सकती है. रिसर्च में दावा किया गया है कि परिवेश की रोशनी की दिमाग, शरीर और व्यवहार की बायो क्लॉक तय करने में अहम भूमिका होती है. इससे ये तय होता है कि हम कब जागते और सोते हैं. रात के वक्त, जब अंधेरा होना चाहिए, पूर्णिमा में प्रकाश बढ़ने के कारण लोगों पर उसका प्रभाव पड़ता है.

बता दें कि रिसर्च टीम ने साल 2012-2016 के बीच इंडियाना में हुई खुदकुशी के आंकड़ों का एनालिसिस किया. उन्होंने पाया कि पूर्णिमा के हफ्ते में आत्महत्या से होने वाली मौतों की संख्या काफी बढ़ गई थीं. उन्होंने ये भी पाया कि 55 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में इस दौरान खुदकुशी की घटनाएं और भी अधिक तेजी से बढ़ी हैं.

रिसर्च के अनुसार, आत्महत्या के वक्त और महीनों पर भी ध्यान दिया गया तो पाया कि दोपहर बाद 3-4 बजे के बीच के वक्त और सितंबर महीने में खुदकुशी ज्यादा होती हैं. डिस्कवर मेंटल हेल्थ नामक पत्रिका में पब्लिश रिसर्च में अध्ययन के ऑथर अलेक्जेंडर निकुलेस्कु ने लिखा कि हम इस हाइपोथेसिस का एनालिसिस करना चाहते थे कि पूर्णिमा के आसपास के समय के दौरान खुदकुशी बढ़ जाती है और ये जानना चाहते थे कि क्या उस दौरान खुद की जान लेने के जोखिम वाले मरीजों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए.

एनालिसिस करने पर पता चला कि जो लोग पूर्णिमा वाले हफ्ते में दोपहर 3-4 बजे के बीच सितंबर महीने में खुदकुशी कर सकते हैं, उनमें ब्लड बायोमार्कर नामक एक जीन होता है. ये शरीर की बायो क्लॉक को कंट्रोल करता है. रिसर्चर्स ने कहा कि बायोमार्कर का इस्तेमाल करते हुए पाया कि शराब की लत या डिप्रेशन वाले लोग इस समय की अवधि के दौरान ज्यादा रिस्क में हो सकते हैं.

Related Posts