June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

बस और 7 साल और कैंसर-दिल की बीमारी से छुटकारा दिलाने आ रही वैक्सीन

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता  टाइम्स : 
कैंसर और हार्ट पेशेंट के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अमेरिकी एक्सपर्ट्स का दावा है कि इन रोगों के लिए जल्द ही वैक्सीन बन सकती है. इस दशक के अंत में दुनियाभर के कैंसर और हार्ट पेशेंट अब वैक्सीन के जरिए ठीक हो सकेंगे. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी में हुए वैक्सीन रिसर्च ने वैज्ञानिकों के लिए कैंसर और हार्ट पेशेंट के लिए वैक्सीन खोज को आसान कर दिया है. एक फार्मास्युटिकल फर्म ने अब सुझाव दिया है कि लोग जल्द ही कैंसर, कार्डियोवैस्कुलर और ऑटोम्यून्यून बीमारियों और अन्य स्थितियों से बचने के लिए टीका ले सकेंगे.

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी एक्सपर्ट्स कोविड वैक्सीन के बाद अब कई प्रकार के ट्यूमर वाले कैंसर को खत्म करने वाली वैक्सीन को बनाने में लगे हैं. यह टीके 2030 तक तैयार हो जाएंगे. स्टडी में माना जा रहा है कि अगर वैक्सीन तैयार हुई तो लाखों लोगों की जान बचाई जा सकेगी. फार्मास्युटिकल कंपनी मॉडर्ना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पॉल बर्टन ने कहा कि यह फर्म कम से कम पांच साल में सभी प्रकार के रोग क्षेत्रों के लिए इस तरह के उपचार की पेशकश करने में सक्षम होगी.

Related Posts