महेश भट्ट को इस फिल्म के सेट पर आने ही नहीं दिया था अमिताभ बच्चन ने, क्योंकि …
आलिया भट्ट ने बताया है कि उनके पिता महेश भट्ट उनकी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. वह आलिया की हर फिल्म के पोस्टर्स से लेकर टीजर, ट्रेलर शूटिंग सबकुछ देखना चाहते हैं.
वहीं आलिया ने यह राज़ खोला कि उन्होंने जब महेश भट्ट को कलंक के पोस्टर्स और बाकी चीजें शेयर की थीं,तब भी वह बहुत खुश थे और आलिया को पहचान नहीं पाये थे. आलिया ने एक दिलचस्प राज़ यह खोला कि चूंकि ब्रह्मास्त्र में वह खुद, रणबीर और अमिताब एक साथ पहली बार काम किया महेश भट्ट की यह इच्छा थी कि वह अमिताभ, रणबीर और आलिया को एक ही फ्रेम में शूट करते देखें.
आलिया कहती हैं कि पापा ने मुझे कहा कि प्लीज मुझे आना ही है. हमलोग महबूब स्टूडियो में शूट कर रहे थे. आलिया कहती हैं कि वह इस बात से बहुत नर्वस थीं और प्रेशर में थीं. तभी महेश भट्ट ने अमिताभ बच्चन से बातचीत की कि वह तीनों को एक ही फ्रेम में शूटिंग करते देखना चाहते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें कहा कि प्लीज आप मत आइये क्योंकि आपके सामने हमलोग और प्रेशर में आ जायेंगे. फिल्म में पहले से ही बहुत प्रेशर है.फिर महेश भट्ट ने आलिया को बताया , तो आलिया ने साफ कहा कि अभी बच्चन सर ने भी बोल दिया है तो आप नहीं आ सकते.
दरअसल, महेश भट्ट बेहतरीन निर्देशक माने जाते हैं और ऐसे में हर कलाकार उनके सामने परफॉर्म करने में प्रेशर में रहते हैं कि वह अच्छे से टेक दे पायेंगे या नहीं.यही वजह थी कि ब्रह्मास्त्र के सेट पर उन्हें अमिताभ ने नहीं आने दिया था.