November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इनके सलाह के बाद ही बाइडेन दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की सोचेंगे 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
बाइडेन इससे पहले भी कह चुके हैं कि उनका दूसरे कार्यकाल में फिर से आने का इरादा है लेकिन वह इसकी घोषणा अपने परिवार से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करेंगे. प्रथम महिला जिल बाइडेन ने फरवरी में सीएनएन को बताया, ‘मैं इसके लिए बिल्कुल तैयार हूं.’
इस बात की काफी संभावना है कि अपनी उम्र से जुड़े सवालों को दरकिनार करते हुए जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेंगे. बाइडेन 80 वर्ष के हैं और 78 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले से ही अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. यदि वह जीतते हैं, तो 2025 में दूसरा कार्यकाल शुरू होने पर वह 82 वर्ष के हो जाएंगे.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो अब तक बाइडेन के प्रमुख रिपब्लिकन चैलेंजर हैं, 76 वर्ष के हैं और यदि वह जीतते हैं तो उस समय 78 वर्ष के होंगे. वह 2020 में बाइडेन से चुनाव हार गए और बढ़ती कानूनी परेशानियों के बीच तीसरी बार चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं.

राष्ट्रपति बिइडेन वर्तमान में फाइव थटीर्हाइट कुल चुनावों में 52.6 प्रतिशत अस्वीकृति रेटिंग के साथ 42.6 प्रतिशत अनुमोदन रेटिंग पर हैं। जबकि अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी के अपंग प्रभाव से उबर गई है और बेरोजगारी कम है, मुद्रास्फीति उच्च बनी हुई है और बढ़ती ब्याज दरों के कारण – फेडरल रिजर्व द्वारा कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए – मंदी की आशंका हवा में है, जिसे हाल के हफ्तों में दो क्षेत्रीय बैंकों के पतन से बल मिला है।

Related Posts