November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक सफर

रमजान तक इनके अल-अक्सा पर जाने पर लगा बैन, क्योंकि …   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

वित्र शहर यरुशलम में अशांति की लहर के बाद इजरायल ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर में यहूदियों और पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी है.  बता दें पिछले हफ्ते, इजरायली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर में लगातार छापे मारे. पहली रात को, कम से कम 12 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया और 400 से अधिक को गिरफ्तार किया गया.

इस छापेमारी के बद गाजा पट्टी, दक्षिणी लेबनान और सीरिया से इजराइल पर रॉकेट दागे गए जिसके जवाब में  रॉकेट हमले किए, जिससे इजरायली हवाई और तोपखाने से हमला किया.

इजराइल के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बातचीत के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि प्रतिबंध की सर्वसम्मति से रक्षा मंत्री योआव गैलेंट, इजरायली पुलिस चीफ ऑफ स्टाफ हर्ज़ी हलेवी, शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार और पुलिस आयुक्त कोबी शाबताई ने सिफारिश की थी.

Related Posts