January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यहां चूहें सबसे बड़े शत्रु, निपटने के लिए मेयर ने की इनकी घोषणा 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
मेरिका का न्यूयॉर्क शहर इन दिनों चूहों की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान है. यहां पर इतनी बड़ी संख्या में चूहे हो गए हैं कि लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है, लेकिन अब इस शहर को चूहों से मुकाबला करने के लिए एक नया कमांडिंग जनरल मिल गया है, यहां के मेयर एरिक ऐडम्स ने एक घोषणा की कि शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी कैथलीन कोराडी को काउंटी के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर में चूहों की बढ़ती आबादी से निपटने के लिए पहला रैट जार नियुक्त किया गया है.
कैथरीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अब शहर में चूहे कम और मैं ज्यादा दिखूंगी. शहर में एक नई शेरिफ आ गई है. कैथलीन का आधिकारिक टाइटल है सिटीवाइट डायरेक्टर ऑफ रॉन्टेड मेडिगेशन. कैथलीन एक टीचर रही है और चूहों के खिलाफ लड़ाई में नई नहीं है.
आंकड़े बताते हैं कि शहर के अंदर 20 लाख से अधिक चूहे हैं. कुछ अधिकारियों का कहना है कि कोविड के दौरान जब रेस्तरां बंद किए गए तो सड़क के किनारे स्टॉल्स लगने शुरू हो गए थे. इससे चूहों की समस्या और बढ़ गई है. इससे पूर्व चूहों से निपटने के लिए कई प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन कोई भी असरदार नहीं दिखा.

Related Posts