February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

डरने का दौर फिर शुरू, 1 दिन में आए 12 हजार से ज्यादा नए केस, 29 लोगों की हो गई मौत

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 1 दिन में 12,591 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 10,827 लोग रिकवर हुए हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 65,286 पहुंच गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 29 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा केरल ने 11 पुरानी मौतों का डेटा भी कल दर्ज किया है, जिससे बीते 1 दिन में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. बता दें कि कोविड-19 की वजह से अकेले दिल्ली में 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 4-4 मौतें हो गई हैं. इस बीच, सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
बता दें कि देश में बीते 1 दिन में कोरोना के 12,591 नए मामले रजिस्टर होने के बाद भारत में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ पहुंच गई है. हैरानी की बात है कि ये पिछले करीब 8 महीने में 1 दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 5,31,230 हो गई है.

Related Posts