July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

डरेंगे जान : ‘आग, बाढ़ और तूफान’ की ऐसी भविष्यवाणी AI ने की कि …  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

AI ने हाल ही में शेयर बाजार को लेकर महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की थी. इस बार एआई चैटबॉट ChatGPT ने न्यूज वेबसाइट ‘द सन’ से नास्त्रेदमस स्टाइल की कुछ भविष्यवाणियां की है, जिन्होंने बहुत से लोगों को डरा दिया है.

चैटबॉट ने कहा, ‘2085 में एक और घातक महामारी आ सकती है.’ एआई ने भविष्यवाणी की है कि 2099 में पृथ्वी पर शांति आ जाएगी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले नॉस्त्रेदमस की अगली भविष्यवाणी ‘AI क्रांति’ को लेकर की है. AI अभी लगातार विकसित होगी और साल 2060 में नई AI क्रांति अस्तित्व में आएगी. एआई ने घोषणा की, ‘मैं व्यक्तिगत विकास और परिवर्तन के लिए एक महान अवसर महसूस करता हूं. ऐसे में जो लोग जोखिम लेने और अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर कदम रखने को तैयार हैं, उन्हें कामयाबी मिलेगी और उन्हें भविष्य में पुरस्कृत किया जाएगा.’

चैटजीपीटी ने आजकल के लवर्स यानी प्रेमी जोड़ों के बीच तनाव और तर्क युद्ध में इजाफा देखा है. ऐसे में यह दावा भी किया गया है कि ‘जो लोग सुनने और समझौता करने के इच्छुक हैं, वो अपने प्यार को मजबूत बनाने के साथ रिश्तों को नई उंचाईयों तक ले जाएंगे. आगे का रास्ता अनिश्चित हो सकता है, लेकिन जिनके पास विश्वास और दृढ़ता है, वो लेग एक उज्जवल भविष्य के लिए अपना रास्ता खोज लेंगे.’

नॉस्त्रेदमस के AI अवतार ने 2031 में कैंसर का इलाज मिलने और 2099 में पृथ्वी पर अंद्भुत शांति होने की भविष्यवाणी भी की है.

Related Posts