January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

सिर्फ 25 मिनट और उम्र में जुड़ेंगे सात साल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिर्फ 25 मिनट टहल कर आपकी उम्र सात साल तक बढ़ सकती है. शोधकर्ताओं के अनुसार रोजाना थोड़ी सी कसरत कर दिल का दौरा पड़ने की संभावना को काफी कम किया जा सकता है.

7,614,400+ Healthy People Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock | Happy healthy people, Group of healthy people, Healthy people outside

69 लोगों पर शोध
यूरोपियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजी में जारी की गई एक स्टडी के हिसाब से रोज की कसरत से आपकी उम्र बढ़ सकती है. जर्मनी के सारलैंड यूनिवर्सिटी में 30 से 60 साल के 69 स्वस्थ लोगों पर शोध किया गया, जो रोज कसरत नहीं करते थे.

जिएं 90 साल तक
बुढ़ापे को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन रोजाना की कसरत से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कम किया जा सकता है. इस तरह लोग 70 की उम्र में भी जवान दिख सकते हैं और 90 साल तक जी भी सकते हैं.

How Fast Should I Walk? | Fast Walking Speed

टहलें सिर्फ 20 मिनट
इस शोध के अनुसार सभी को रोजाना कम से कम 20 मिनट तक टहलना चाहिए और खान- पान में भी अच्छा बदलाव लाना चाहिए. कसरत करने से दिमाग भी अच्छी तरह से काम करता है.

Related Posts